Skip to main content

हमारे नौनिहाल और नशा

आज परिवेश इतना विषाक्त हो चुका है कि हमारे नौनिहाल भी नशीले पदार्थों के आदी होते जा रहे हैं । कही न कही इसमें माता-पिता की व्यक्तिगत व्यस्तता तथा आस-पास का वातावरण प्रमुख कारण है । आज देश में नशीले पदार्थॊ का सेवन करने वालों में बच्चों किशोरों की संख्या बहुत अधिक है । चोटे-चोटे गाँवों में स्थान-स्थान पर चाहे दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुएँ न मिलें पर गुटका, तम्बाकू, सिगरेट की दूकानें सहज सुलभ हैं। जब हम रेलगाड़ी से सफ़र करते हैं तो हमें १२-१४ वर्ष के लड़के-लड़कियाँ व वृद्ध-युवा महिलायें गुटखा के पाउचों की मालाये लिये बेचते मिल जाते हैं। कै अभिवावक तो वर्षों तक जान ही नही पाते हैं कि उनका बच्चा नशा करता है । बालक व किशोर अपनी मित्र मण्डली के साथ घर-परिवार के सदस्यों से छिपकर नशा करनें लगते हैं किसी को भनक तक नही होती। परिवार वालों को तब पता चलता है जब वे नशे के कारण किसी बीमारी के ग्रास हो जाते हैं और चिकित्सक के पास ले जाये जाते हैं । आज स्थिति की गम्भीरता का अनुमान मात्र इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्राथमिक पाठशालाओं में पढने वाले बच्चे चुराकर या अपने ज़ेब खर्च से नशीले पदार्थ लेते सहज देखे जा सकते हैं। पान की दूकानों पर हर जगह लिखा होता है की १८ वर्ष से कम आयु वर्ग को पान तम्बाकू बेचना अपराध है। इन नशीले पदार्थों के पैक पर विधिवत् छपा होता है कि यह स्वास्थ्य के प्रति हानिकारक है पर इन चेतावनियों बैनरों पोस्टरों का क्रियान्वयन कितना हो पाता है यह कोई मात्र आधे घण्टे किसी पान की दूकान पर खड़ा होकर देख सकता है । सरकार आज नशा उन्मूलन के लिये, नशा मुक्ति के लिये अनेक नियम बना रही है। इसके लिये करोड़ों रुपये व्यय कर रही है पर परिणाम क्या निकल रहा है वही ढाक के तीन पात। कोई भी सरकार तब तक कोई सुधार नही कर सकती जब तक जनता का सहयोग न प्राप्त हो। यह एक प्रायोगिक तथ्य है । इसी कारण भारत सरकार भी करोड़ों रुपया स्वाहा करने के बाद भी कुछ नही कर पायी ।जब तक माता-पिता इस अपने नौनिहालों की इस प्रवृत्ति के प्रति जागरूक नही होगे उनकी गतिविधियों पर नज़र रखने का उनके पास समय नही होगा तब तक स्वयं सृष्टा भी कुछ नही कर सकता इस सन्दर्भ में सरकार क्या कर सकेगी । आज इससमस्या के प्रति न केवल अभिभावक वर्ग को जागरूक होने की आवश्यकता है अपितु युवा वर्ग का इस सम्दर्भ में जागरूक होना मात्र आवश्यकता नही बल्कि अपरिहार्य आवश्यका है । कहा जाता है कि यदि युवा शक्ति चाहे तो कुछ भी कर सकती है और यह कथन प्रयोगों पर खरा भी उतरा है । अतः युवा शक्ति को इस महामारी से छुटकारा दिलाने और भारत को नशामुक्त देश बनाने के लिये आगे आना होगा। यदि वे इस हेतु आगे आते हैं तो कुछ भी कर सकते हैं । इसी सन्दर्भ में रवीन्द्र शुक्ल जी की पंक्तियाँ हैं:-
युवा सदा इतिहास बनाता
लेखक उसको लिखता है।
बलिदानों का कञ्ज हमेशा
युवा हृदय में खिलता है॥

Comments

Renu Sharma said…
hi , mukesh !!
aap achchha likhte ho .
aage bhi koshish karungi aapko padne ki .
shubhkamnayo ke sath.

Popular posts from this blog

पूरब पूरब है, पश्चिम पश्चिम है, ये दोनों कभी एक नहीं हो सकते

प्राच्य एवं पाश्चात्य दोनों दो भिन्न - भिन्न विचारधाराओं के प्रतिनिधि हैं। एक समतामूलक है , दूसरी शोषणपरक। भारतीय संस्कृति प्राच्य की प्रतिनिधि है। यह संस्कृति सनातन गंगा प्रवाह है , जिसमें कूटस्थ नित्यता भी है , प्रवाह नित्यता भी । जिस प्रकार गंगा सतत् प्रवाहित हो रही है , परन्तु उसका प्रत्येक बिन्दु जल नवीन है , उसी प्रकार भारतीय संस्कृति भी सातत्य के साथ नवता का समावेश करते हुए चलती है। वेद कहता है ‘ आ नो भद्राः क्रतवो यन्तु विश्वतः ’ अर्थात् आदर्श विचारों को सब ओर से आने दो। जिस प्रकार एक वटवृक्ष से अनेक शाखायें - प्रशाखायें निकलकर उस वृक्ष को सहारा देती हैं , उसी प्रकार भारतीय ज्ञान परम्परा की अनेक चिन्तन धारायें भारतीय संस्कृति के अजस्र स्रोत के अबाध गति को बनाये रखने में अपना योगदान देती हैं। भारतीय पारिवारिक एवं सामाजिक संरचना आज इतने परिवर्तनों के बावजूद भी अपनी एक विशिष्ट पहचान रखती है। सम्बन्धों की संवेदना से मानवीय संवेदना के स्तर तक प्राच्य एवम्   पाश्चात्य में आधारभूत अन

ज्योतिर्विद् वराहमिहिर

--> आचार्य वराहमिहिर पञ्चसिद्धान्तिका, बृहज्जातक, बृहत्संहिता आदि गणित एवं ज्योतिषशास्त्रीय ग्रन्थों के रचयिता माने जाते हैं। इनके बारे में अनेक किवदन्तियाँ प्रचलित हैं। १४वीं शताब्दी में मेरुतुंग सूरि ने, 'प्रबन्ध चिन्तामणि' में वराहमिहिर के विषय में कथा संकलित की है, जो इस प्रकार है- . पाटलिपुत्र नामक नगर में वराह नामक एक ब्राह्मण बालक रहता था, जो जन्म से ही अपूर्व प्रतिभासम्पन्न था। शकुन-विद्या में उसकी बहुत श्रद्धा थी। एक दिन वह वन में गया और वहाँ पत्थर पर उसने एक लग्न-कुण्डली बना दी, तथा उसे मिटाना भूलकर वापस घर चला आया। रात्रि में भोजन के पश्चात् जब वह शयन के लिये बिस्तर पर लेटा तब उसे याद आया कि वह तो लग्न-कुण्डली वैसे ही छोड़ आया है। तुरन्त निर्भीकतापूर्वक वह वन में उस कुण्डली को मिटाने गया। वहाँ पहुँचकर उसने देखा कि उस पत्थर पर एक सिंह बैठा हुआ है। वह भयभीत नहीं हुआ, समीप जाकर उसने कुण्डली मिटा दी। सहसा सिंह अदृश्य हो गया, और उस स्थान पर सूर्यदेव प्रकट हुए। उन्होंने वराह की निर्भीकता एवं ज्योतिष् के प्रति उसकी निष्ठा देखकर प्रसन्न होकर उससे वर माँगने को

Swami Vivekananda

Biography of Swami Vivekananda Birth and Early life Narendranath Dutta was born in Shimla Pally, Kolkata, West Bengal, India on 12 January 1863 as the son of Viswanath Dutta and Bhuvaneswari Devi. Even as he was young, he showed a precocious mind and keen memory. He practiced meditation from a very early age. While at school, he was good at studies, as well as games of various kinds. He organized an amateur theatrical company and a gymnasium and took lessons in fencing, wrestling, rowing and other sports. He also studied instrumental and vocal music. He was a leader among his group of friends. Even when he was young, he questioned the validity of superstitious customs and discrimination based on caste and religion. In 1879, Narendra entered the Presidency College, Calcutta for higher studies. After one year, he joined the Scottish Church College, Calcutta and studied philosophy. During the course, he studied western logic, western philosophy and history of European nations. There star